नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा जिले में शुक्रवार को जमीन विवाद में जमकर बंदूकें गरजीं. जिला के बिहारशरीफ के बनौलिया कुसुम नगर मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग के साथ-साथ पथराव की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग, सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी, सीओ धर्मेंद्र पंडित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.


दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई


इधर, अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही बदमाश अंडरग्राउंड हो गए थे. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ कुमार अनुराग ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. उन्होंने जमीन विवाद में हल्के-फुल्के पथराव की बात कही है. उन्होंने कहा कि होली जैसे पर्व से पहले समाज की शांति को भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी.


Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात


12 की संख्या में आए थे अपराधी


वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो 12 की संख्या में आए अपराधी अचानक फायरिंग और पथराव करने लगे, जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग फायरिंग की आवाज सुन कर इधर-उधर भागने लगे. इधर, सदर डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी को मोहल्ले में तैनात किया गया है. दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें -


Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके, बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी


Indian Railway: होली से पहले रेल यात्रियों को तोहफा, आरा में रुकेंगी ये दो अहम ट्रेनें, आराम से जाइए देहरादून, हावड़ा और दिल्ली