छपराः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने छपरा के पल साक्षी को बीते सोमवार को सम्मानित किया है. पल साक्षी छपरा के केंद्रीय विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र है. कोरोना काल में उसने मदद के नाम पर 10,000 रुपये पीएम केयर फंड में दिए थे. चैरिटी कर पैसे का उसने इंतजाम किया था. ऐसे में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर पल साक्षी की मां काफी खुश नजर आईं. सोमवार को पीएम मोदी के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान उसे सम्मानित किया गया है.


शतरंज का खिलाड़ी भी है पल साक्षी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित किए जाने के बाद परिजनों और जिले के लोगों में खुशी है. पल साक्षी शतरंज में जिले स्तर पर बेहतर रैंक वन और राज्य स्तर पर आयु वर्ग में चौथे नंबर का खिलाड़ी है. साथ ही उसने कई सामाजिक कार्यों में अपनी हिस्सेदारी भी दिखाई है. छोटी सी उम्र में पल साक्षी ने महामारी में छपरा आई प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान पीएम केयर फंड में 11,000 की मदद की थी.



यह भी पढ़ें- बिहार में अब पुलिस का इंतजार नहीं! इस स्वर्ण व्यवसायी ने खोजा तरीका, दुकान में ऐसे-ऐसे सामान रखे कि देखते भागेंगे अपराधी


पल साक्षी की मां ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान उनके बेटे को सम्मानित किया गया. यह एक बेहतर पल था, बेहतर समय था. वहीं पल साक्षी के पिता मनीष बताते हैं कि वह स्वयं सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं और साक्षी की मां एक शिक्षिका हैं. बता दें कि हालल ही में पल साक्षी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा था. प्रधानमंत्री ने इस बच्चे को सम्मानित किया, उसके बाद छपरा के डीएम राजेश मीणा, छपरा के एडीएम डॉक्टर गगन ने भी बच्चे को बधाई और शुभकामनाएं दीं.


यह भी पढ़ें- Vinay Bihari Car Accident: बीजेपी विधायक विनय बिहारी की कार दुर्घटनाग्रस्त, परिवार के साथ लौट रहे थे, हाजीपुर में हुई घटना