Bihar News: मोहब्बत में मौत की सजा... नवादा में आरती हत्याकांड का खुलासा, पिता निकला 'विलेन'
Aarti Murder Case: नवादा में 28 अक्टूबर की रात घटना को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड को लेकर लगातार जांच की जा रही थी. अब युवती के पिता ने खुद स्वीकार कर लिया है कि उसने ही हत्या की थी.
Bihar Crime News: नवादा में 28 अक्टूबर 2024 की रात पार्वती पहाड़ के पास आरती नाम की एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उस वक्त युवती के पिता ने कहा था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी. गोली लगने से उनकी बेटी की मौत हो गई. अब इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया है. यह साफ हो गया है कि 26 वर्षीय आरती के पिता मनोज कुमार ने ही बेटी को गोली मारी थी. घटना के बाद शाहपुर थाने की पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुना दी थी. मंगलवार (19 नवंबर) को घटना के पीछे की वजह का खुलासा हो गया.
डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि नवादा के एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर अनुसंधान चल रहा था. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था. जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध पुलिस के हाथ नहीं लगा. अनुसंधान के दौरान पिता के बयान पर ही पुलिस को शक हुआ. फिर पिता से बारीकी से पूछताछ की गई. इसके बाद पिता ने खुद स्वीकार कर लिया कि बेटी की गोली मारकर हत्या उन्होंने ही की है.
किसी लड़के से प्यार करती थी बेटी... तो मार दी गोली
बताया कि उनकी बेटी पटना में एक लड़के से प्यार करती थी. जब उन लोगों को पता चला तो वे लोग लड़की को लेकर घर चले आए. छह महीने से बेटी बेगूसराय में रह रही थी. वे बेटी की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे, लेकिन वह तैयार नहीं थी. इसके बाद पिता ने हत्या का प्लान बनाया. इस हत्याकांड के मामले में पिता मनोज कुमार ने सरेंडर कर दिया है. उसने पुलिस कस्टडी में कहा कि वह घटना के दिन ही पुलिस को बताना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं हुई.
बता दें कि युवती की हत्या नवादा में हुई थी जबकि ये रहने वाली बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की थी. 28 अक्टूबर 2024 को इस घटना को अंजाम देने के बाद पिता बेटी के मरने का इंतजार किया. फिर खुद बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना के बाद जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई थी. मौके से दो खोखा पुलिस ने बरामद किया था. शुरू में पता नहीं चला कि गोली लगने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान युवती के शरीर से गोली निकली थी. पिता के बयान पर ही शाहपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. अंततः इस कांड का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में पिता-पुत्री पर फायरिंग, गोली लगने से युवती की मौत, कोडरमा से बेगूसराय जा रहे थे दोनों