गया/बांका/औरंगाबाद: बिहार पुलिस और सीआरपीएफ ने रविवार को गया, औरंगाबाद और बांका में नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गया में AK-47 और AK-56 के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. बांका में सर्च ऑपरेशान के दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर छुपा कर रखे गए हथियार को जब्‍त किया है. वहीं औरंगाबाद के जंगली इलाके से भी सर्च ऑपरेशान के दौरान पुलिस के हाथ हथियार और बम-बारूद लगे हैं. 


गया जिले के इमामगंज के दुखदपुर गांव से गया पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सली अशोक सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एकAK-47,  एक AK-56 और एक इंसांस रायफल सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही डेटोनेटर, जूता,10 मोबाइल फोन, दो हार्ड डिस्क, एक टैब, पांच मेमोरी कार्ड, वाॅकी-टॉकी, डायरी, एक लाख 14 हजार रुपये सहित अन्‍य सामान मिले हैं. गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने रविवार को यह जानकारी दी.


ये भी पढ़ें- Hajipur Crime: ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों के साथ की थी मारपीट फ‍िर मारी थी गोली, देखें... VIDEO


बांका के चांदन इलाके में चलाया गया सर्च ऑपरेशन


बांका पुलिस और एसएसबी ने चांदन इलाके में सर्च ऑपरेशान चलाया. इस दौरान जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, दो हैंड ग्रेनेड और दो मास्केट को बरामद किया है. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने विस्फोटक और हथियार मिलने की पुष्टि की है. एसडीपीओ ने बताया है क‍ि एसपी डॉ सत्यप्रकाश के आदेश पर सर्च ऑपरेशान चलाया गया. बताया जा रहा है कि साल भर पहले भी उसी स्‍थान पर हथियार मिले थे.


औरंगाबाद में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली


औरंगाबाद में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त छापेमारी अभियान में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है. रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता कर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के जंगल में मुरली पहाड़ के पास नक्‍सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ‍िराक में नक्‍सली थे. इसकी जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान असाल्ट राइफल, दो यूबीजीएल गन,129 राउंड गोली, छह हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस सेट समेत अन्‍य सामान बरामद किए गए. 


ये भी पढ़ें- Banka News: सिपाही प्रेमी ने दिया धोखा तो SP के पास पहुंच गई प्रेमिका, पांच मिनट में ऑन द स्‍पॉट हो गया फैसला, देखें... VIDEO