बिहार: जमुई में नक्सलियों का आतंक, पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या, घटनास्थल पर छोड़ा नक्सली पर्चा
Bihar News: नक्सली पर्चे में लिखे स्लोगन से प्रतीत होता है कि मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई है. हालांकि, स्पष्ट रूप से हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
![बिहार: जमुई में नक्सलियों का आतंक, पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या, घटनास्थल पर छोड़ा नक्सली पर्चा Bihar News: Naxalites terrorise Jamui, father and son shot dead, naxalite pamphlet left at the spot ann बिहार: जमुई में नक्सलियों का आतंक, पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या, घटनास्थल पर छोड़ा नक्सली पर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/7c95693f810eca00bcb39de51846fce9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जमुई: बिहार के जमुई जिले में बुधवार की देर रात नक्सलियों का आतंक देखने को मिला. नक्सलियों ने गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वहीं, घटनास्थल पर कई नक्सली पर्चे छोड़कर फरार हो गए. मौके पर छोड़े गए पर्चे में लिखा हुआ था, " तमाम भाई और बहनों से अपील कि कृपया एसओपी का काम न करें. इलाके से लुटेरे वर्गों को मार कर भगाएं. (भाकपा माओवादी)." घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र के टोला पहाड़ इलाके की है.
पुलिस ने की घटना की पुष्टि
मृतकों की पहचान टोला पहाड़ निवासी चतुर हेंब्रम और उनके बेटे अर्जुन हेंब्रम के रूप में हुई है. घटना की पुष्टि करते हुए चकाई थाना अध्यक्ष ने बताया कि नक्सली वारदात बुधवार देर रात की है, जिसमें नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी है. शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस की टीम को रवाना हो चुकी है.
हत्या के कारण स्पष्ट नहीं
मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर रात छह से अधिक हथियारबंद नक्सली अर्जुन हेंब्रम के घर पहुंचे और दोनों बाप-बेटे की हत्या कर दी. वहीं, मौके पर कई नक्सली पर्चे भी छोड़े. पर्चे में लिखे स्लोगन से प्रतीत होता है कि मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई है. हालांकि, स्पष्ट रूप से हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की मानें तो जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाऐगा.
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)