समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद में शनिवार को महिला शिक्षिका के साथ जमकर हुई मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में कई लोग शिक्षिका के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इस घटना में शिक्षिका घायल हो गई. वहीं, सदर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाने की पुलिस ने जख्मी शिक्षिका का बयान दर्ज किया है, जिसे विभूतिपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा गया है.
पानी बहने को लेकर हुआ विवाद
मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट का है. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पानी बहने को लेकर पड़ोसियों से निजी स्कूल की शिक्षिका के साथ मारपीट की घटना हुई है. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे शिक्षिका के परिवार वालों के साथ भी हाथापाई शुरू हो गई. वहीं, किसी ने मारपीट का वीडियो रिकार्ड कर वायरल कर दिया. वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग शिक्षिका को बाल पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लंबे समय से चल रहा है जमीन विवाद- थानाध्यक्ष
बताया जा रहा है कि आयशा मेहता और उसके पट्टीदार उपेंद्र मेहता से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. शनिवार को शिक्षिका के पिता नहा रहे थे. इस दौरान उपेंद्र महतो के जमीन पर पानी चला गया. इस बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. वहीं, जख्मी शिक्षिका आयशा मेहता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले को लेकर विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि दोनों आपस में पाट्टीदार हैं. लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. घटना के पीछे जमीन विवाद है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान