(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह और अमन भूषण हजारी आज लेंगे शपथ, नीतीश कुमार भी होंगे मौजूद
मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान विधासभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. दोनों सीटों से JDU ने जीत दर्ज की थी. आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है.
पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वर स्थान) पर हुए उपचनुाव में जीते नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) और अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) आज लेंगे शपथ. बिहार विधानसभा में शपथ के लिए शाम चार बजे समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत विधानसभा के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान विधासभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. दो नवंबर को मतगणना हुई थी. इसके बाद तारापुर से जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी. जीत के बाद दोनों ने पटना में आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. इसी के बाद आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा में इन दोनों नवनिर्वाचित विधायकों के लिए समारोह रखा गया है. आज दोनों विधायक पद की शपथ लेंगे. इसके लिए तैयारी की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update News: पटना में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार, जानें 10 दिनों में कैसा होगा मौसम
जेडीयू ने दोबारा दोनों सीट से दर्ज की जीत
बता दें कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान सीट 2020 में हुए विधानसभा के चुनाव में जेडीयू के पास ही थी. इन दोनों सीटों से विधायकों के निधन के बाद उप चुनाव हुआ और एक बार फिर दोनों सीट जेडीयू के पाले में चली गई है. बिहार में एनडीए गठबंधन वाली पार्टी जेडीयू किसी भी हाल में इन दोनों सीटों को जीतना चाहती थी. जेडीयू के तरफ से तारापुर में कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संभाल रखी थी. इसके अलावा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इन दोनों के अलावा अशोक चौधरी को तारापुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई थी. बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी भी खुद कमान संभाले हुए थे. वहीं, JDU की तरफ से कई मंत्री, विधायक, सांसद और एमएलसी भी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें- OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप