पटना: इंटरनेट मीडिया ऐसी चीज है कि कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. रविवार को अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मौत की खबर चलने लगी. यह देख एक नजर में लोग धोखा खा गए. लालू यादव के निधन की खबर वायरल होते ही तुरंत आरजेडी प्रवक्ता ने बयान जारी कर सच्चाई बताई है. आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस खबर भ्रामक बताया. कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
चितरंजन गगन ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के संबंध में सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है. वे राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती (Misa Bharti) के दिल्ली आवास पर हैं. कई बीमारियों से ग्रसित थे लेकिन वे पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं. उनसे मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को ही पटना लौटे हैं.
यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: समन भेजकर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से पूछताछ कर सकती है ED, मिले हैं अहम सबूत
यह दुर्भाग्यपूर्ण और घोर आपत्तिजनक: चितरंजन गगन
आगे प्रवक्ता ने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआ और शुभकामनाएं लालू प्रसाद यादव के साथ है. वे शीघ्र ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर हमलोगों के बीच उपस्थित होंगे. बहुत जल्द ही वे पटना भी आएंगे. सुनियोजित साजिश के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक और निराधार अफवाह फैलाई जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण और घोर आपत्तिजनक है.
चितरंजन गगन ने कहा कि जिस किसी ने भी ये किया है यह शर्मसार करने वाली घटना है. निश्चित रूप से ऐसे लोगों को समाज में कहीं से कोई स्थान नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.