Bihar News, मोतिहारी से NIA का मोस्ट वांटेड याकूब गिरफ्तार, PFI के मुख्य सरगना से पूछताछ में जुटी पुलिस
PFI News: पीएफआई संगठन के मास्टरमाइंड उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब की तलाश पुलिस को काफी समय से थी. वहीं, इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
मोतिहारी: पटना एटीएस के साथ मोतिहारी की पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई संगठन के मास्टरमाइंड उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस पटना और जिला पुलिस की टीम ने चकिया थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की है. इसकी पुष्टि पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने की है. यह गिरफ्तारी चकिया थाना क्षेत्र के बांस घाट गांव से हुई है. पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस याकूब से पूछताछ में जुटी हुई है.
पटना से पहुंची थी एटीएस की टीम
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद चकिया के रहने वाले याकूब का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता दिखाई दे रहा है. याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थी, लेकिन हर बार वह बार पुलिस और जांच एंजेसी को चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन इस बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे एटीएस की टीम अपने साथ ले जाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
पिछले साल एनआईए ने फुलवारी शरीफ में किया था भंडाफोड़
बता दें कि बीते साल बिहार के फुलवारी शरीफ में एनआईए ने छापेमारी कर पीएफआई की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान एक मिशन 2047 नाम का सात पन्नों का दस्तावेज बरामद किया गया था. एनआईए के दावे के मुताबिक, इस दस्तावेज में 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का रोडमैप दिया गया था. एनआईए के दावे के अनुसार, इस दस्तावेज में देश की सत्ता पर कब्जा करने का प्लान बताया गया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम मोदी ने अपने हनुमान को लगाया गले, बिहार में नया सियासी चिराग जलाने के लिए दिया संदेश