(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: बिहार के सिवान बाल सुधार गृह से 9 किशोर फरार, अधिकारियों पर उठ रहे हैं सवाल, थाना पहुंचा मामला
सिवान बाल सुधार गृह के अधीक्षक जयप्रकाश कुमार ने मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया है. इसमें फरार सभी बच्चों का नाम शामिल है. पुलिस ने सनहा दर्ज किया है.
सिवानः बिहार के सिवान जिले के कंधवारा स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को 9 किशोर वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गए. यह बात जब बाल सुधार गृह के अधिकारियों को मालूम हुई तो खलबली मच गई. हालांकि यह कोई नई घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी कई किशोर बाल सुधार गृह से फरार हो चुके हैं. लगातार इस तरह की घटना से बाल सुधार गृह के अधिकारियों की लापरवाही झलक रही है.
कौन-कौन बाल सुधार गृह से हुए फरार
जानकारी के अनुसार, बाल सुधार गृह से कुल नौ किशोर फरार हुए हैं. इनमें मैरवा थाना के बबून अली टोला के रहने वाले संदीप तिवारी का पुत्र, जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गांव निवासी गौतम यादव का पुत्र, इसी गांव के मोतीलाल राम का पुत्र, गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके के गोसडेसिया गांव निवासी रामजी मांझी का पुत्र फरार हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एक बाइक और बिना हेलमेट के 7 लोग सवार, पुलिस भी देखकर चौंक उठी, जानें क्यों नहीं कटा चालान
इसके अलावा जीबी नगर थाना के चांदपुर निवासी बृज किशोर यादव का पुत्र, भगवानपुर प्रखंड के कौरिया के रामबाबू सिंह का पुत्र, गोपालगंज के भोरे के मैनुद्दीन अंसारी का पुत्र, गोरेयाकोठी के छितौली के रंगीला बिन का पुत्र और गोपालगंज के भोरे गोसेसिया के रमेश मांझी का पुत्र भी शामिल है.
मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया गया सनहा
घटना के बाद सिवान बाल सुधार गृह के अधीक्षक जयप्रकाश कुमार ने मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया है. इसमें फरार सभी बच्चों का नाम शामिल है. हालांकि मुफस्सिल थाने की पुलिस सनहा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. अभी किसी किशोर के बारे में पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें- Siwan Double Murder: सिवान में मुखिया के पति और भांजे की हत्या, सुबह-सुबह मिलीं 2 लाशें, कई करीबी लोग हुए गायब