पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान बक्सर पहुंचे हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले के लिए ट्रेन रोकी गई थी. इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेर रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर गुरुवार को मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि कहां, किसको रोका गया? कौन सी ट्रेन रोकी गई, हमको नहीं पता. हमें पहली बार जानकारी मिल रही है.
अश्विनी चौबे ने साधा निशाना
सीएम नीतीश कुमार बुधवार को बक्सर पहुंचे हुए थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के काफिले को बक्सर रेलवे स्टेशन के पूर्वी इटाढ़ी रेलवे गुमटी के आउटर पर ट्रेन को रोककर पास कराया गया था. इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि किसके आदेश पर सीएम के लिए ट्रेन को रोकी गई? इस मामले का भारत सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराएंगे.
विकास कार्यों का लिया जायजा
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 'समाधान यात्रा' के दौरान भोजपुर पहुंचे. भोजपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड की कुल्हड़िया पंचायत के सकड्डी गांव में त्रिशा, त्रिशान इंडस्ट्री के तहत स्थापित एक्वाकल्चर पौंड एंड बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग प्रशिक्षण एवं रिसर्च केंद्र का उद्घाटन किया. वहीं, इस दौरान सीएम ने कहा कि जो-जो चीजें शुरू की गई है, बहुत अच्छा काम हुआ है. जीविका की दीदियों को जो जिम्मेदारी हमलोगों ने दी है उसको वो लोग बेहतर तरीके से काम कर रही हैं.