Bihar News: बिहार में जिस RJD MLC पर अपहरण के मामले में कोर्ट से है वारंट, नीतीश ने उसे बनाया कानून मंत्री
Kartikey Singh: राजीव रंजन की 2014 में किडनैपिंग हुई थी. किडनैपिंग मामले में एक आरोपी बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह भी हैं जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया हुआ है.
पटनाः बिहार में गठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार को 31 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण के बाद आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह (RJD MLC Kartikey Singh) को कानून मंत्री बनाया गया. अब बड़ी खबर ये है कि जिस एमएलसी को बिहार में कानून की जिम्मेदारी दी गई है उसके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि जिस तारीख (16 अगस्त) को उनको कोर्ट में पेश होना था उस दिन वो शपथ ले रहे थे.
किडनैपिंग को लेकर दर्ज हुआ था मामला
दरअसल, राजीव रंजन की 2014 में किडनैपिंग हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था. राजीव रंजन की किडनैपिंग मामले में एक आरोपी बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह भी हैं जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया हुआ है. कार्तिकेय सिंह ने अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किया है ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है. कल यानी 16 अगस्त को इनको कोर्ट में पेश होना था, लेकिन मंत्री पद की शपथ ले रहे थे. अब दूसरी ओर इसको लेकर नई सरकार के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी की ओर से पहले ही यह कहा जा रहा है कि नई सरकार का मतलब बिहार में जंगलराज है.
कौन हैं कार्तिकेय सिंह?
कार्तिकेय सिंह आरजेडी के विधान पार्षद हैं. उन्होंने विधान परिषद चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार को पटखनी दी थी. मोकामा के रहने वाले कार्तिकेय सिंह शिक्षक भी रह चुके हैं. बताया जाता है कि अनंत सिंह इन्हें मास्टर साहब कहकर बुलाते हैं. बताया जाता है कि अनंत सिंह के जेल में रहने पर कार्तिकेय मास्टर ही मोकामा से लेकर पटना तक उनके सारे काम को देखते हैं.
एबीपी न्यूज ने शपथ के दिन की थी बात
कार्तिकेय सिंह से कल मंगलवार को एबीपी न्यूज ने बात की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि मुझपर लगे आरोप झूठे हैं. चुनावी हलफनामा में सारी जानकारी चुनाव आयोग को दी है. चुनाव आयोग से कुछ छुपा नहीं है. मैं खुद को बेकसूर मानता हूं. केस होना, नहीं होना अलग बात है. मैं निर्दोष हूं. आरोप लगना और साबित करने दोनों में अंतर हैं. अभी कुछ साबित नहीं हुआ है.
कार्तिकेय सिंह ने कहा कि मुझ पर कोई आपराधिक केस नहीं है. आचार संहिता से संबंधित एक केस पर हुआ था. एमएलसी पहली बार बना. मंत्री बना हूं. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. महागठबंधन में अच्छा तालमेल है. बिहार में जंगलराज नहीं आया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दावे में कोई दम नहीं है. नीतीश कहीं नहीं जाएंगे. महागठबंधन में ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें: