कैमूरः चैनपुर से विधायक और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के अंदर लोगों को नल का जल नहीं मिला तो वो उनकी छुट्टी कर देंगे. बुधवार को जमा खान चांद प्रखंड के सीहोरीया गांव में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान लोग मंत्री से ग्रामीण नल जल की बदहाली सुनाने लगे. जमा खान ने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर नल का जल ग्रामीणों को एक हफ्ते के अंदर पहुंचाने की बात कही. चेताया कि अगर नल जल दुरुस्त नहीं हुआ तो अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.
ग्रामीणों के अनुसार एक साल पहले ही पानी के लिए टंकी लगी थी, लेकिन आठ से 10 महीने से नल से जल नहीं आ रहा है. पूरे गांव में भी पाइप नहीं बिछी है और 80 प्रतिशत तक राशि भी निकाल ली गई है. बुधवार को सड़क का शिलान्यास करने के लिए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सहित कई पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. मंत्री जमा खान ने कहा कि नल जल की शिकायत लगातार मिल रही है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद उन्होंने अधिकारी से बात की है. एक हफ्ते के अंदर नल जल चालू हो जाएगा. अगर समय पर नल जल चालू नहीं हुआ तो वो अधिकारी को नहीं छोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Birthday: केक खिलाने के लिए खूब हुई धक्का-मुक्की, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं रखा ख्याल, देखें VIDEO
मुखिया ने की है बीडीओ से शिकायत
वहीं स्थानीय मुखिया का कहना है कि पंचायत में कहीं भी नल जल योजना सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा है, लगभग सभी बंद हैं. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से शिकायत की गई है. वे खुद मंत्री जमा खान से इस संबंध में बात करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने अपनी समस्या बता दी.
उधर, चांद प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी का कहना है कि दो महीने से यह परेशानी है. सूचना मिली है कि सबमर्सिबल जल गया है. मरम्मत के लिए कुछ दिनों पहले ही टीम का चयन हुआ है. बहुत जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Guidelines: आज से नाइट कर्फ्यू, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद, घर से निकलने से पहले जान लें नियम