Bihar News: ...तो खत्म हो जाएगी नीतीश कुमार की पार्टी! प्रशांत किशोर ने की 'भविष्यवाणी'
Prashant Kishor Reaction on JDU Nitish Kumar: सोमवार को प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बयान को पोस्ट किया है. कहा कि जेडीयू करके कोई पार्टी नहीं बचेगी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने यह साफ कह दिया है कि आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) का विलय नहीं होने जा रहा है. जेडीयू खुद बड़ी पार्टी है. इस बीच पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जेडीयू का कोई भविष्य नहीं है. सोमवार को पीके (PK) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह बयान को वीडियो के जरिए पोस्ट किया है.
कैसे चलेगी राजनीति: पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू के बैनर के तहत राजनीति करने वाले लोग समझ रहे हैं कि ये नाव धीरे-धीरे डूब रही है. जेडीयू का कोई भविष्य नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा हों या बड़ी संख्या में वर्कर, नेता जो पिछले दस साल या 20 साल में जुड़े रहे हैं वे लोग पदयात्रा के दौरान मिलते रहते हैं. तो हर व्यक्ति को इस बात का एहसास है कि जब नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट नहीं पड़ेगा, जेडीयू का संगठन कोई नीचे है नहीं तो आखिर उनकी राजनीति आगे चलेगी कैसे?
'जदयू' अब डूबती हुई नाव। pic.twitter.com/eVSbHZBS1x
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) December 19, 2022
बिहार में दो ही दल- बीजेपी और आरजेडी
पीके ने कहा कि अभी तो ये लोग सत्ता में हैं, लेकिन जैसे जैसे चुनाव का वक्त करीब आएगा तो जेडीयू करके कोई पार्टी का बचना या उस पार्टी के नाम पर वोट पड़ना बहुत मुश्किल दिखता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका अपना मानना है. आगे कहा कि बिहार में दो ही दल है, एक नरेंद्र मोदी की बीजेपी और दूसरा लालू यादव का आरजेडी. नीतीश कुमार का पता ही नहीं है. कभी लालटेन पकड़कर लटकेंगे तो कभी कमल पकड़ कर तैरेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी को जवाब देने के लिए डाटा लेकर आए ललन सिंह, कहा- छपरा नहीं, देश भर की बात करें