पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) आगामी दिल्ली नगर निकम के चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी. इसको लेकर दिल्ली के जेडीयू प्रभारी और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने घोषणा कर दी है. संजय झा बीते रविवार को दिल्ली के बदरपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) की सुषमा मिश्रा के जेडीयू में शामिल होने को लेकर आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. रविवार को इस मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जेडीयू अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेगा.


कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा कि जब दिल्ली की पार्टी यहां बिना कुछ काम किए गोवा और देहरादून में जाकर चुनाव लड़ सकती है तो फिर जेडीयू तो एक पुरानी पार्टी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य ने बदलाव की बड़ी लकीर खींची है. यह अजीब विडंबना है कि नयी पीढ़ी को सही राह दिखाने के बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री हर चौक-चौराहे पर शराब की दुकान खुलवा रहे हैं. इसे लेकर माताओं और बहनों में रोष है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा 


बड़े स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारीः संजय झा


जल संसाधन मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी एमसीडी के चुनाव में हमलोग लड़े थे. हमलोग पांच साल से अपना काम कर रहे थे. खासकर जहां पूर्वांचल एक बड़ा आधार है लोगों का वहां से ज्यादा डिमांड है कि हम यहां चुनाव लड़ें. ऐसे में हमलोग बड़े स्तर पर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के जो अन्य नेता हैं वो बाकी चीजें बैठकर तय करेंगे. आने वाले समय में बाकी नेताओं का भी यहां कार्यक्रम होगा.


आप के कई नेताओं ने थामा जेडीयू का हाथ


संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन का एक लंबा रिकॉर्ड है. इसलिए हमें निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम इंद्रप्रस्थ में भी बदलाव की कहानी लिखेंगे. मौके पर आम आदमी पार्टी के कई अन्य स्थानीय नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ जेडीयू का दामन थामा.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 06 नए केस, पटना से ही आ रहे सबसे अधिक मरीज, देखें लिस्ट