पटनाः क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनना चाहते हैं? विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पर चर्चा के बीच खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसपर फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आश्चर्य है कि ऐसी बात कैसे उठी. उनके मन में ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है. इन सबसे कोई लेना देना नहीं है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ''कहीं कोई बात नहीं हुई है. न हमको ऐसी बातों में रूचि है और न ही मेरा समर्थन है. हम अपना काम कर रहे हैं. समाज सुधार, विकास, समाज में प्रेम, भाईचारे का भाव हो, सब मिलकर चलें, हमारी दिलचस्पी इसी में है.'' सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को यह बातें जमुई जिले के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में समाज सुधार अभियान में शामिल होने के बाद कहीं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हेलीकॉप्टर से निगरानी के फैसले पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने पूछा- जनता के पैसे बेवजह क्यों कर रहे बर्बाद


पहले भी दे चुके हैं ऐसी प्रतिक्रिया


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले भी ऐसी चर्चाओं को नकार चुके हैं. इससे पहले मंगलवार को भागलपुर में समाज सुधार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे सीएम नीतीश से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इन सब बातों का दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं है. ऐसी तो कल्पना भी नहीं है. ऐसा ना विचार है और ना ही कल्पना." 


बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. इस बीच यह चर्चा हो रही है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो हैं वो नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी दलों के बीच राय बनाने में भूमिका निभा रहे हैं. इन्हीं चर्चाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की चर्चा ने चढ़ाया सियासी पारा, RJD ने दी शुभकामनाएं, BJP ने साधी चुप्पी