पटना: बिहार के बांका जिला स्थित मंदार में रोपवे के निर्माण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश हैं. पर्यटन के क्षेत्र में विकास की ओर एक कदम बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने अपनी खुशी वक्त की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " रोपवे का जो निर्माण हुआ, उसका उद्घाटन करने का अवसर मिला. बहुत पहले जब हमने आकर देखा था, तो समझ आया था कि इस स्थल का धार्मिक महत्त्व है, अच्छी जगह है. लेकिन कभी ऊपर जा नहीं पाया था."


ऊपर जाने में अधिक समय लगता था


मुख्यमंत्री ने कहा, " रोपवे के माध्यम से आज मुझे ऊपर तक जाने का मौका मिला. इस बात की मुझे व्यक्तिगत रूप से खुशी है. ये बहुत अच्छा हो गया. पहले लोगों को ऊपर जाने में घंटे भर से भी अधिक समय लगता था. अब रोपवे के निर्माण के बाद चार मिनट में लोग नीचे से ऊपर पहुंच जाएंगे. ये बहुत अच्छी बात है. पहले रोपवे केवल राजगीर में था, लेकिन हम लोगों ने निर्णय लिया कि हमलोग कई जगहों पर इसकी शुरुआत करेंगे."


 





राज्य में छह जगहों पर होगा निर्माण


नीतीश कुमार ने बताया, " राज्य में छह जगहों पर रोपवे का निर्माण करने का निर्णय है. एक-एक करके सब जगह निर्माण किया जाएगा ताकि जितने भी टूरिस्ट हैं, सभी लोगों को ऊपर जाकर बेहतर ढंग से देखने का मौका मिलेगा." बातचीत के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप सभी भी ऊपर जाकर देखिए. कितना अच्छा लगता है, ऊपर का दृश्य कितना सुंदर है." मुख्यमंत्री ने कहा, " मंदार तो पर्यटक स्थल के रूप में शुरू से रहा है. इसकी बहुत ज्यादा प्रतिष्ठा है. अब लोगों सहूलियत होगी. समय लग लेकिन बनकर तैयार हो गया, इस बात की बहुत खुशी है."



यह भी पढ़ें -


EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला


Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन