पटनाः यूपी में चुनाव होना है और यह अब साफ हो चुका है कि वहां बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) में अब कोई गठबंधन नहीं है. यही वजह है कि काफी इंतजार के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब कुछ साफ कर दिया. दिल्ली से पटना आने के बाद भी उन्होंने वही बातें दोहराईं. अब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन क्यों नहीं हुआ, इसके पीछे क्या वजह रही इसको लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) से जेडीयू की ओर से जवाब मांगा गया है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हिम्मत की भी बात कर दी है.   


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने साफ कहा कि बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी तोड़कर गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. यूपी में बीजेपी के साथ नहीं देने से जेडीयू को कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर बीजेपी के नेताओं को ललन सिंह ने नसीहत दे दी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा 


बीजेपी से कोई मांग नहीं: ललन सिंह


इस दौरान विशेष राज्य के दर्जे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि हम बीजेपी से कुछ मांग नहीं कर रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. देश के हर नागरिक को मांगने का हक है. यह मांग बीजेपी के प्रधान से नहीं बल्कि देश के प्रधान से है. हिम्मत है तो बोलें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए.


एक सवाल पर कि क्या आगे बीजेपी के साथ गठबंधन होगा, इसपर ललन सिंह ने कहा कि अभी तक बीजेपी से कुछ आया नहीं आया तो अब उम्मीद करना बेकार है. इंतजार करने के बाद ही हमने यूपी में 26 सीटों की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों का नाम इसलिए घोषित नहीं किया गया क्योंकि एक सीट पर कई दावेदार थे. ऐसे में बाकी चीजों को देखते हुए यह तय किया जाएगा.


यूपी में होगी नीतीश मॉडल की चर्चा


ललन सिंह ने कहा कि हम यूपी में किसी के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे बल्कि अपनी सकारात्मक बातें करेंगे. बिहार में जो नीतीश कुमार ने मॉडल स्थापित किया है हम उसकी बात करेंगे. नीतीश कुमार के मॉडल की देश भर में चर्चा है. कई ऐसी योजनाएं हैं जिसकी चर्चा है. 


यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली, 8 गिरफ्तार, आए थे पेट्रोल पंप और शो-रूम लूटने