Bihar News: सावधान! छपरा के इस थाने में रात में कोई नहीं रहता है... अचानक निकले DIG तो देखकर रह गए भौचक
सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने दो थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने कामकाज में सुधार लाने को लेकर निर्देश दिया. कहा कि जहां भी गड़बड़ी पाई गई है कार्रवाई की जाएगी.
छपराः बिहार में अक्सर थाने से लापरवाही की तस्वीर सामने आती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. अक्सर कार्रवाई भी होती है लेकिन कई जगहों पर अब ऐसी स्थिति देखने को मिलती है जहां रात में थाने में सन्नाटा रहता है. अचानक अगर रात में किसी आपात स्थिति में आप थाना पहुंच जाएं तो फिर क्या होगा इसका पता नहीं. छपरा में रविवार की रात ऐसे ही कुछ थानों का सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण किया जिसके बाद लापरवाही भी सामने आई.
छपरा के जलालपुर थाने में रविवार की रात जब डीआईजी रविंद्र कुमार निरीक्षण करने पहुंचे तो एक भी पदाधिकारी नहीं मिला. डीआईजी ने थाने के अंदर कुछ डायरी आदि देखी. डीआईडी रविंद्र कुमार सबसे पहले जलालपुर थाना ही पहुंचे थे. जलालपुर थाने में लापरवाही देखकर डीआईजी ने कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Indian Railway News: भारत से नेपाल जाने के लिए ट्रेन का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कितना है भाड़ा और क्या है समय
कामकाज में सुधार लाने का निर्देश
वहीं, जलालपुर थाने के बाद रविंद्र कुमार ने बनियापुर थाने का भी निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिया. रात 11 बजे से लेकर करीब एक बजे तक निरीक्षण किया. दो घंटे के इस निरीक्षण के बाद डीआईजी ने कामकाज में सुधार लाने को लेकर निर्देश दिया. कहा कि जहां भी गड़बड़ी पाई गई है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी हाल ही में बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी एसके सिंघल रात में पटना में अचानक थाना का निरीक्षण करने निकल गए थे. इस दौरान पटना के गांधी मैदान के थानेदार को उन्होंने सस्पेंड भी कर दिया था. लगातार इस तरह की कार्रवाई के बाद अब जिलों में भी इसका असर दिख रहा है.