पटना: साल 2021 का आखिरी सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस सामने है. दुनियाभर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के तौर पर बड़े पैमाने पर सेलिब्रेशन होता है. कहा जाता है इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के जन्मदिन को खूब धूमधाम से मनाते हैं. इस मौके पर सांता क्लॉज लोगों के बीच तोहफे बांटते हैं. ये पर्व ईसाईयों के लिए बेहद खास होता है लेकिन अब दूसरे समुदाय के लोग भी क्रिसमस को धूमधाम से मनाते हैं.
कोरोना के मामले बढ़ रहे फिर भी सरकार ने दी छुट
कई राज्यों में सरकार ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में देखते हुए क्रिसमस डे सेलिब्रेसन पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन बिहार में खुली छूट है.
दिल्ली समेत कई राज्यों में क्रिसमस को लेकर पाबंदी
दिल्ली के साथ ही भारत के कई अन्य राज्यों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है. वहीं, बिहार सरकार इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में तो थी लेकिन अब क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने ब्रिटेन में तबाही मचाई हुई है. वहीं, लंदन से बिहार लौटे दो यात्रियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए जाने से यहां हड़कंप मचा है. हालांकि, पॉजिटिव मरीजों की जांच सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी जा सकती है.