Bihar News: एक-दो नहीं, सिवान में महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, तीन बेटी और दो बेटे, सभी स्वस्थ
सिवान सदर अस्पताल में इस तरह का पहला मामला है. इससे पहले महिला की एक चार साल की बेटी है. जन्म के बाद फिलहाल जच्चा और बच्चा पर डॉक्टरों की पूरी नजर है.
सिवानः अभी तक आपने कई बार यह सुना होगा कि एक साथ किसी महिला ने दो या तीन बच्चों को जन्म दिया है. कई बार चार बच्चों के जन्म के बारे में भी आपको पता चला होगा लेकिन गुरुवार को बिहार के सिवान जिले के सदर अस्पताल में एक महिला ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. इनमें तीन बेटी और दो बेटे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि सिवान सदर अस्पताल में इस तरह का पहला मामला है. जन्म के बाद जच्चा और सभी बच्चे स्वस्थ हैं. बच्चों को जन्म देने वाली महिला शहर के वार्ड नंबर 28 के इस्माइल शहिद तकिया मोहल्ला निवासी मो. झुना की पत्नी फूलजहां खातून है.
इससे पहले महिला की एक चार साल की बेटी है. फूलजहां की शादी गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के अरना गांव में पांच साल पहले हुई थी. बताया जाता है कि फूलजहां खातून का पति पहले विदेश में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर लौट आया. यहां आने के बाद अभी वो मजदूरी करता है. जन्म के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं और उन्हें आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में रखा गया है. जन्म के बाद फिलहाल जच्चा और बच्चा पर डॉक्टरों की पूरी नजर है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: उज्बेकिस्तान की तीन युवतियों समेत पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना वीजा के भारत में किया था प्रवेश
गुरुवार को ही सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला
ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर रीता सिन्हा ने बताया कि सिवान सदर अस्पताल में इस तरह का पहला मामला है और उन्होंने भी आज तक ऐसा ऑपरेशन नही किया है. डॉक्टर रीता ने बताया कि जांच में यह पता चल गया था कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे हैं. इसलिए उसका सिजेरियन किया गया. महिला को गुरुवार को ही भर्ती कराया गया था. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: डिवाइडर से टकराई अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार, महिला की मौत, चार घायल