Jehanabad Crime: जहानाबाद में सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
Bihar News: मामला उमराई बिगहा गांव का है. पुलिस के अनुसार संपत्ति विवाद में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![Jehanabad Crime: जहानाबाद में सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया Bihar News Old man shot dead in his sleep in Jehanabad police detained two people ann Jehanabad Crime: जहानाबाद में सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/cb4c89a575a96153f603dd58db1e7efe1675696235220624_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: जिले के ओपी क्षेत्र के उमराई बिगहा गांव में बदमाशों ने एक रविवार देर रात को सोए हुए एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर (Jehanabad Crime) दी. मृतक की पहचान 65 वर्षीय भुनेश्वर यादव के रूप में की गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिवार वालों को सुबह घटना की जानकारी हुई
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात भुनेश्वर यादव अपने घर के दलान में अकेले सो हुए थे. इस दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजन ने अशोक कुमार ने बताया कि भुनेश्वर यादव अकेले घर के आगे बने दलान में सो रहे थे तभी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह होने पर परिवार वालों की इसकी जानकारी हुई. परिजनों की माने तो मृतक व्यक्ति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है.
दो व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि संपत्ति विवाद में भुनेश्वर यादव की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)