लूटपाट कर भाग रहे थे अपराधी, पुलिस ने खदेड़ा तो बाइक समेत गिरे ओवरब्रिज के नीचे, एक की मौत, दूसरा घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार इन युवकों ने एक महिला से मोबाइल छीन लिया था. उसी समय वहां पुलिस पहुंच गई, जिसे देखकर वे भागने लगे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को सड़क हादसे में अपराधी की मौत हो गई. वहीं, एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी अनुसार दोनों अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछे आता देख अपराधी बाइक तेजी से चला कर भागने लगे. लेकिन इसी दौरान वे ओवर ब्रिज से नीचे गिर गए. इस हादसे में एक अपराधी की मौत हो गई.
बचकर भागने के चक्कर में हुआ हादसा
वहीं, एक अन्य अपराधी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस की मानें तो अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं. पूरा मामला जिले अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा इलाके का है. जानकारी अनुसार शनिवार की शाम अपराधी ऑटो सवार महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में ये हादसा हो गया.
महीला से छीन ली थी मोबाइल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार इन युवकों ने एक महिला से मोबाइल छीन लिया था. उसी समय वहां पुलिस पहुंच गई, जिसे देखकर वे भागने लगे. इसी दौरान झपहां ओवरब्रिज पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा गई. टकराने के बाद दोनों बाइक के साथ नीचे गिर गए जहां से वे उठ नहीं पाए. इधर, अपराधियों के गिरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने अहियापुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
अपराधियों की नहीं हो पाई पहचान
इंस्पेक्टर अशरफ नोमान के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस ने दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी हैं और उनके पास से पिस्टल बरामद हुआ है. होश में आने के बाद पुलिस पूछताछ करके आगे की कार्रवाई करेगी. दोनों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें -