गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने की ओर एक परिवार ने शादी-ब्याह में अनोखा कदम उठाया है जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. लोग बाजार में सब्जी-फल खरीद कर गूगल-पे या फोन-पे का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही अब शादी में शगुन देने के लिए कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उठाया कदम
शादी समारोह में यहां लिफाफे का टेंशन छोड़कर सीधे ऑनलाइन पेमेंट का जुगाड़ कर दिया गया. लड़की की शादी में एक परिवार ने शगुन और गिफ्ट की जगह कैशलेस सिस्टम की व्यवस्थी कर दी जिसकी खूब चर्चा हो रही है. शादी में पहुंचे लोगों ने भी काफी सहूलियत से ऑनलाइन पेमेंट कर शगुन दे दिया. परिजनों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कैशलेस की बात से प्रेरित होकर शगुन और नेवता फोन-पे से ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Patna School Timing: पटना में स्कूल की बदली टाइमिंग, रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
दरअसल, कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा गांव से एक बारात थावे प्रखंड के इंदरवा गांव में रविवार को आई थी. यहां परिवार ने गूगल-पे और फोन-पे के क्यूआर कोड का पोस्टर लगाकर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को तोहफा देने का एक आसान ऑप्शन दिया. लोग इसका खूब प्रयोग भी कर रहे थे.
इस बारे में वहां के युवक से पूछा गया तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से हम लोगों ने प्रेरित होकर गिफ्ट और नेवता का पैसा फोन-पे से लिया. इससे फायदा ये है कि हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता है. शादी-ब्याह में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की ओर उठाए गए इस अनोखे कदम की तरफ चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- Watch: सुसाइड कर रही पत्नी को बचाने में झुलसा पति, फिर भी नहीं मानी हार, गोद में लेकर पहुंचा अस्पताल