सहरसा: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को संपन्न हो गया. छठ के अवसर पर बिहार के कई जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. हालांकि, कई जगह संस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लीलता फैलाई गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी क्रम में बिहार के सहरसा जिले में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बार बाला नाचती हुई दिख रही हैं. वहीं, स्टेज पर खड़े कुछ लोग बार बाला के ठुमकों के बीच हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं.
युवकों ने जमकर की फायरिंग
जानकारी अनुसार वायरल वीडियो जिले सौरबाजार थाना के पुलिस शिविर बैजनाथपुर के गम्हरिया पंचायत का है, जहां बुधवार की रात संध्या अर्घ्य के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.
पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
मालूम हो कि जिस जगह ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और जहां हर्ष फायरिंग की गई, वहां से बैजनाथ पुलिस शिविर की दूरी महज एक किलोमीटर है. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ऐसे में सवाल उठता है कि दिन के उजाले में लोगों को कानून की पट्टी पढ़ाने और जुर्माना लगाने वाली पुलिस रात को कहां गायब थी? फिलहाल वायरल वीडियो के संबंध में प्रशासन का पक्ष नहीं लिया जा सका है.
यह भी पढ़ें -