Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी से पकड़ी गई पाकिस्तानी लड़की, साथ में थे और 2 लोग, SSB ने रात भर की पूछताछ
Pakistani Girl Arrested in Bihar: युवती पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली खदीजा नूर (24 वर्षीय) है. उसके पास से कॉलेज का आई कार्ड मिला है. एसएसबी पूछताछ कर रही है.
![Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी से पकड़ी गई पाकिस्तानी लड़की, साथ में थे और 2 लोग, SSB ने रात भर की पूछताछ Bihar News: Pakistani girl caught from Sitamarhi Bihar with 2 other people SSB interrogated ann Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी से पकड़ी गई पाकिस्तानी लड़की, साथ में थे और 2 लोग, SSB ने रात भर की पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/0ee58fda090c5e564a264e650690686b1660024848747169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा और सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा बॉर्डर से सोमवार को पाकिस्तान की एक युवती के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. एक युवक नेपाल का है, जबकि दूसरा युवक हैदराबाद का रहने वाला है. एसएसबी के अधिकारियों द्वारा तीनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि तीनों के बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है. युवती पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली खदीजा नूर (24 वर्षीय) है. उसके पास से कॉलेज का आई कार्ड मिला है.
अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि युवती पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची थी. इसके बाद नेपाल से भिट्ठा बॉर्डर होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी. इस दौरान वह एसएसबी की नजर पड़ी. एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर युवती और उसके साथ रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में युवती के पाकिस्तान की होने की जानकारी मिलते ही एसएसबी अधिकारियों के कान खड़े हो गए. इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दी गई. फिलहाल तीनों से भिट्ठा में ही एसएसबी कैंप में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: बड़ी खबर, इस्तीफा नहीं देंगे नीतीश कुमार, बीजेपी के मंत्रियों को किया जा सकता है बर्खास्त
युवती के पास से वीजा भी मिला
पकड़े जाने के बाद जब एसएसबी के जवानों ने तलाशी ली तो युवती के पास से वीजा बरामद किया गया है. वीजा के अनुसार उसे चार सितंबर 22 तक पाकिस्तान लौट जाना है. यानी युवती 15 अगस्त के बाद ही लौटती. भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की उसकी क्या मंशा थी? 15 अगस्त के एंगल से भी पूछताछ हो रही है. इस तरह के अन्य कई सवालों का जवाब तलाशने के लिए एसएसबी गहन पूछताछ कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)