सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा और सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा बॉर्डर से सोमवार को पाकिस्तान की एक युवती के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. एक युवक नेपाल का है, जबकि दूसरा युवक हैदराबाद का रहने वाला है. एसएसबी के अधिकारियों द्वारा तीनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि तीनों के बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है. युवती पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली खदीजा नूर (24 वर्षीय) है. उसके पास से कॉलेज का आई कार्ड मिला है.


अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि युवती पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची थी. इसके बाद नेपाल से भिट्ठा बॉर्डर होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी. इस दौरान वह एसएसबी की नजर पड़ी. एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर युवती और उसके साथ रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में युवती के पाकिस्तान की होने की जानकारी मिलते ही एसएसबी अधिकारियों के कान खड़े हो गए. इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दी गई. फिलहाल तीनों से भिट्ठा में ही एसएसबी कैंप में पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: बड़ी खबर, इस्तीफा नहीं देंगे नीतीश कुमार, बीजेपी के मंत्रियों को किया जा सकता है बर्खास्त


युवती के पास से वीजा भी मिला


पकड़े जाने के बाद जब एसएसबी के जवानों ने तलाशी ली तो युवती के पास से वीजा बरामद किया गया है. वीजा के अनुसार उसे चार सितंबर 22 तक पाकिस्तान लौट जाना है. यानी युवती 15 अगस्त के बाद ही लौटती. भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की उसकी क्या मंशा थी? 15 अगस्त के एंगल से भी पूछताछ हो रही है. इस तरह के अन्य कई सवालों का जवाब तलाशने के लिए एसएसबी गहन पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें- Good News: नालंदा यूनिवर्सिटी में 800 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू, विदेशी छात्रों ने भी लिया है नामांकन, पढ़िए काम की खबर