Bihar News: पप्पू यादव रिटर्न! कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें
पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी लाकर बेवकूफी भरे काम किए जा रहे हैं. कभी तो सीरियस होना सीखिए. कभी महंगाई तो कभी कोरोना की बात कही जा रही है.
पटनाः पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) एक बार फिर लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आ गए हैं. एक तरफ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की गई है तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल जान रहे हैं. शुक्रवार की सुबह पप्पू यादव पटना के एनएमसीएच (NMCH) पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भर्ती मरीजों से और उनके परिजनों से बात की.
इतना ही नहीं बल्कि पप्पू यादव ने अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी जरूरत लगे लोग उन्हें कॉल कर सकते हैं. पप्पू यादव ने यह नंबर दिया है (9990002432). एनएमसीएच घूमने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी लाकर बेवकूफी भरे काम किए जा रहे हैं. कभी तो सीरियस होना सीखिए. कभी महंगाई तो कभी कोरोना की बात कही जा रही है. कोरोना क्या है? इससे ज्यादा तो दूसरी बीमारी से लोग हर दिन मर रहे हैं.
पप्पू यादव रिटर्न! बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 'मसीहा' बनकर फिर अस्पतालों में पहुंचने लगे पप्पू यादव. पटना के NMCH में व्यवस्था देखने पहुंचे. पिछली लहर में ना सिर्फ चर्चा में रहे थे बल्कि जेल तक चले गए थे. कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें! pic.twitter.com/haHggmNIUp
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 7, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Update: बिहार में क्या है कोरोना का ताजा हाल? हर दिन कितने टेस्ट हो रहे? यहां जानें एक-एक बातें
हमको इसी में जीना होगाः पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा- “आप लोगों को पैनिक बना रहे हैं. नेता पदाधिकारी मिलकर ट्वीट करते हैं. आप परहेज करिए, लड़ना सीखिए, पैनिक क्यों बना रहे हैं. बिहार की जनता को और देश की जनता को जांच नहीं करवानी चाहिए. क्या इसके पहले फ्लू नहीं था? इसके पहले एड्स, हैजा, कैंसर, टीबी समेत कई बीमारियां थीं लेकिन हमको जीना होगा. इस बीमारी के डर से ज्यादा तो लोग भूखमरी से आत्महत्या कर लेगा. लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है और जांच की जरूरत नहीं है.”
पप्पू यादव की अजब-गजब दलील! कोरोना जांच नहीं कराने की अपील. सरकार को 'कटघरे में खड़ा' कर पूछा- क्या नाटक है भाई? कभी तो सीरियस होना सीखिए. खुद सुनिए पप्पू ने ऐसा क्यों कहा? pic.twitter.com/n6EyNO1vpU
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 7, 2022