पटनाः पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) राजनीति छोड़ना चाहते हैं. खुद फेसबुक लाइव आकर उन्होंने यह बात कही है. मंगलवार को लाइव में पप्पू यादव ने कहा कि हंस दाना चुग रहा और कौआ मोती खा रहा है. किसानों को मारने वाले लोग मंत्री बने हुए हैं और अब राम रहीम को सिक्योरिटी. लाइव के शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि मन करता है कि अब राजनीति छोड़ दूं, बस मानवता की सेवा करूं.


पप्पू यादव ने कहा- “तकलीफ होती है कि इस देश में जनता भी भ्रष्टाचारियों को, बलात्कारियों को, लुटेरों को और बेईमानों को चाहती है. जिसके पास जितनी दौलत, एके-47 और 56, बलात्कार करने के तजुर्बे, मां-बेटियों का शोषण करने की पूरी ताकत... चाहे वो बाबा हो या नेता, पदाधिकारी हो या कोई व्यक्ति, वही लोग इस देश को चला रहे हैं.”   


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: बिहार के कई जिलों में होगी बारिश, पटना के मौसम विभाग ने दी चेतावनी, प्रदेश में येलो अलर्ट जारी


राम रहीम को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि जिस बाबा पर बलात्कार करने, बेचने समेत कितने आरोप हैं उसे बीजेपी वाले या कुछ ऐसे दल कौन सा कुकर्म या पाप नहीं करते. क्या इतना हमारा लोकतंत्र कमजोर हो गया है? संविधान हमारा कमजोर हो गया हैपप्पू यादव ने कहा कि क्या हम सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे?


बाबा चला रहे लोकतंत्रः पप्पू यादव


पप्पू यादव ने कहा कि इस हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत बाबा अकूट पैसे कमा कर, लूट कर आराम की जिंदगी जीते हैं. क्या कारण है कि ये बाबा लोग ही नेता को, सिस्टम को और लोकतंत्र को चला रहे हैं? क्या इन बाबाओं के खिलाफ जिहाद नहीं होनी चाहिए? पहले चुनाव के लिए पैरोल दिया गया इन चरित्रहीन को जिन्हें फांसी होनी चाहिए. जिनकी नजर बहन-बेटियों पर हो उनको जिंदा रहने का हक नहीं है, उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा दे दी गई.  


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मुसरीघरारी के मामले को गंभीरता से लें. क्योंकि यहां की घटना माफी योग्य नहीं है. हम समाज के प्रबुद्ध लोगों को खड़े होने की जरूरत है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले, पहले नंबर पर पटना तो दूसरे पर कटिहार, इन जिलों से एक भी केस नहीं