भागलपुर: जिले के सुलतानगंज के राजकीयकृत दरबारी सिंह मध्य विद्यालय में बच्चे को कच्चा चावल खिलाने को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले को लेकर एक छात्रा की मां रम्मी कुमारी ने बताया कि उसके तीन बच्चे स्कूल पढ़ते हैं. तीन चार दिन से बच्चों को कच्चा चावल स्कूल (Mid Day Meal) में खिलाया जा रहा है, जिससे बच्चों के पेट में दर्द हो रहा है. इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक से शिकायत की गई, लेकिन प्रधानाध्यापक इस बात को मानने को तैयार नहीं थे.


बच्चों ने किया बहिष्कार 


इस मामले को लेकर बच्चे के अभिभावकों ने बताया कि कई दिनों से स्कूल में बच्चों को कीड़ा और कच्चा चावल बच्चों को खिलाया जा रहा है. कई बच्चों ने बहिष्कार कर स्कूल का खाना नहीं खाते थे, लेकिन जिसने खाया उसके पेट में दर्द की समस्या हो रही थी. हंगामा कर रहे अभिभावकों ने कहा कि जब तक स्कूल में खाना शुद्ध नहीं खिलाया जाएगा और मीनू के हिसाब से नहीं मिलेगा तब तक हमारे बच्चे स्कूल का खाना नहीं खाएंगे.


प्रधानाध्यापक ने बताई ये वजह


इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक दिपक कुमार ने बताया कि रसोईया कि गलती के कारण कच्चा चावल बना था, जो कच्चा चावल को फेंक दिया गया है. जिन बच्चों ने खाना खाया उसके पेट में अचानक दर्द हो गया था, दवा लेने के बाद है वह अभी सामान्य है. वहीं, बता दें कि एक तरफ बिहार सरकार स्कूल में बच्चों को शुद्ध खाना खिलाने को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ रसोइयों के लापारवाही से बच्चों को शुद्ध खाना नहीं मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?