Bihar Politics: चाचा पशुपति ने भतीजे चिराग को फिर बनाया निशाना, कहा- 'पता नहीं किस गठबंधन में हैं...'
Chirag Paswan vs Pashupati Paras: पशुपति ने कहा कि चिराग कभी नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहता है और फिर लालू की इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करता है.
Hajipur. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan ) पर एक बार फिर हमला बोलता है. भतीजे चिराग पासवान की तुलना एक सड़क पर भटक कर बेमौत मरने वाले शख्स से की. उन्होंने कहा कि सड़क पर वही जानवर मरता है, जो तय नहीं करता है कि मुझे दाएं जाना है कि बाएं जाना है. वही, हाल चिराग पासवान का है.
उन्होंने कहा कि पहले चिराग पासवान बताएं कि वह NDA में हैं या महागठबंधन में हैं. उन्होंने आगे कहा कि चिराग पासवान कभी नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहता है और फिर लालू की इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करता है.
भतीजे की लोकप्रियता को किया खारिज
चाचा पशुपति पारस को भतीजे चिराग पासवान की लोकप्रियता को भी भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बाबा वीर हनुमान जयंती पर मोकामा में चिराग पासवान के कार्यक्रम में लोगों का जनसैलाब उमरने चाचा पशुपति पारस ने कहा कि यह भीड़ चिराग पासवान के जाने से नहीं उमड़ी थी. इस कार्यक्रम में कई वर्षों से लोगों की भीड़ जुटती रही है. इस दौरान पासवान समाज के लोग वहां इकट्ठा होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब रामविलास पासवान जाते थे तो वहां 5 लाख की संख्या में लोग पहुंचते थे. इसके साथ ही उन्होंने सम्राट चौधरी को अपमानित करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को फूल माला से स्वागत करना चाहिए था, न कि रोड़े पत्थर से. उनके साथ जो हुआ, वह बहुत ही गलत हुआ है.
बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर ली चुटकी
हाल ही में चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की बैठक में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर निर्देश दिया था. इसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि लोकतंत्र में सबको मौलिक अधिकार है. चिराग पासवान 40 सीट पर नहीं, 540 सीट पर चुनाव लड़े, बहुत अच्छी बात है.
नीतीश पर भी साधा निशाना
विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने तंज कसा. पारस ने कहा कि हवाई जहाज से हर रोज लोग आते-जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कभी भी विपक्ष एक मंच पर नहीं आ सकता. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शरद पवार के बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस शरद पवार ने कहा कि विपक्ष में कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है. उसी दिन गठबंधन टूट गया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को सीपीएम से लड़ाई है, तो अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस से लड़ाई है. बिहार में 7 पार्टियों की महागठबंधन की सरकार है. इसमें कांग्रेस भी है और नीतीश कुमार भी है. तेजस्वी यादव को तय करना होगा कि प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाएंगे या नीतीश कुमार को. वहीं, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब शोषित वंचित और किसानों के लिए काम किया है. वैसा काम किसी दूसरे प्रधानमंत्री के रहते हुए नहीं होगा.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का हुआ भव्य स्वागत
बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां हाजीपुर में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का भव्य स्वागत किया गया. मंत्री के स्वागत के लिए क्रेन मंगाई गई और नोटों की माला पहनाकर सम्मान किया गया. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के साथ समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज भी शामिल थे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के पहले ही दिन बहुत कुछ कर दिया साफ, लालू यादव से भी मिले