LIVE VIDEO: बिहार में पटरी के बीच लेटा रहा यात्री और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
Social Media Viral Video: भागलपुर के कहलगांव रेलवे स्टेशन का मामला है. मालगाड़ी के निकलने के बाद उसने लंबी सांस. थोड़ी सी चूक से उसकी जान जा सकती थी.
भागलपुर: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत चरितार्थ हुआ भागलपुर के कहलगांव रेलवे स्टेशन पर जब एक यात्री प्लेटफॉर्म से उतर कर पटरी पार करते हुए दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहा था. उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और वह पेट के बल पटरी के बीच में लेटा रहा. इधर लोग उसे बताते रहे कि ट्रेन के पार हो जाने के बाद उठना है. लोगों की बातों को वह सुनता रहा और पटरी के बीच लेटा रहा. अंत में उसकी जान बच गई.
बताया जाता है कि शख्स ने प्लेटफॉर्म बदलने के लिए शॉर्टकट अपनाया और पटरी को मालगाड़ी के नीचे से पार करने लगा था. इतने में ट्रेन चल पड़ी. उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा. उसने दिमाग लगाया और पटरी के बीच में ही लेट गया. भागलपुर के कहलगांव स्टेशन का यह खतरनाक वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. शॉर्टकट मारने के चक्कर में कई बार यह खतरनाक भी साबित हो जाता है.
बच गया रे भाई! वीडियो देखकर शॉर्टकट मारना भूल जाइएगा. शख्स एक नंबर से दूसरे नंबर प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी के नीचे से निकलने ही वाला था तभी गाड़ी चल पड़ी. शख्स तो बाल-बाल बच गया लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में जान भी जा सकती थी. वीडियो- कहलगांव स्टेशन का है. भागलपुर से निभाष चंद्र मोदी. pic.twitter.com/Oa7SQlnfLW
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 10, 2022
थोड़ी सी चूक से जा सकती थी जान
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है. यात्री रेल पटरी के बीच पेट के बल लेटा हुआ था. बाहर से देख रहे लोग उसे बताते रहे कि ट्रेन नहीं गुजरी है. जाने के बाद उठना है. मालगाड़ी के गुजर जे के बाद किसी तरह जान बच गई जिसके बाद उसने लंबी सांस ली. थोड़ी सी चूक से उसकी जान भी सकती थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- यात्री जपने लगा था राम राम
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस युवक को बचाने वाले भगवान ही हैं. अगर वह पेट के बल नहीं लेटा होता तो शायद उसकी जान चली जाती. वह अपनी सूझबूझ के साथ पटरी के बीच में लेटा रहा और भगवान का नाम लेकर राम राम जपता रहा. उसे एक खरोंच तक नहीं आई.
यह भी पढ़ें- Watch: 'बुलाइए न पुलिस, हम तो वेट कर रहे हैं', पटना के NMCH में बैठे थे प्रेमी-प्रेमिका, पकड़े गए तो...