कैमूर: कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस (Kolkata Jammu Tawi Express) में बुधवार को एक यात्री की मौत हो गई. वह लुधियाना से कोलकाता जा रहा था. यात्री की मौत के बाद ट्रेन में उसके साथ सफर करने वाले यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे को दी. ट्रेन में मौजूद टीटीई को भी इसके बारे में बताया. टीटीई ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार कर जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी ने जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.


यात्री के दोस्त कादिर खान ने बताया कि संदीप कुमार (32 साल) लुधियाना का रहने वाला था. निजी काम से कोलकाता जा रहा था. भभुआ रोड स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर पहले जब उसने देखा तो पता चला कि संदीप की मौत हो गई है. वह अपनी सीट पर ही था. इसके बाद उसने अन्य यात्रियों की मदद से रेलवे को इसकी सूचना दी. ट्रेन में मौजूद टीटीई को बताया गया. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी और शव को उतार दिया गया.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav IRCTC: तेजस्वी यादव हाजिर हों! IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने दिया समय, 18 अक्टूबर को फिर सुनवाई


परिजनों को दे दी गई सूचना


इस घटना के बाद मृतक संदीप के परिजनों को सूचना दी गई है. परिजन दिल्ली से आ रहे हैं. भभुआ रोड जीआरपी के एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि यात्री की कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस में ही मौत हो चुकी थी. यात्री के दोस्त की सूचना पर टीटीई ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर शव को उतारकर भभुआ रोड जीआरपी को सौंपा था. जांच के लिए यात्री को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. यात्री की पहचान कर ली गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे कागजी प्रक्रिया के बाद शव को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू जी हिम्मत है? वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन... सुशील मोदी का RJD सुप्रीमो को 'चैलेंज'