सीवान: ऑपेरशन थिएटर में घुसते ही अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है लेकिन सीवान से एक हौसले को बढ़ाने वाला वीडियो सामने आया है. सीवान में ओटी (OT) के अंदर ऑपेरशन करा रहा एक बुजुर्ग मरीज डॉक्टर के सामने गाना गाने लगा. वायरल वीडियो में मरीज मोहम्मद रफी का गाना गाते नजर आ रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा वो मरीज के हिम्मत और डॉक्टर की काबिलियत को दाद दे रहा है. वायरल वीडियो करीब तीन दिन पहले का बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है.


मोतियाबिंद का हो रहा था ऑपरेशन


वायरल वीडियो सीवान सदर अस्पताल का बताया जा रहा है. सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमए अकबर नेत्र ज्योति अभियान के तहत एक मरीज की आंखों का ऑपरेशन कर रहे थे. मरीज की पहचान सीवान जिले के सदर ब्लॉक निवासी जगदीश प्रसाद के 70 वर्षीय पुत्र कृपाल प्रसाद के रूप में हुई है. मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा था. उसी दौरान मरीज मोहम्मद रफी का गाना "बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है" गाने लगा.



डॉक्टर के कहने पर गाया गाना


मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर एमए अकबर ने बताया कि नेत्र ज्योति अभियान के तहत निशुल्क ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत करीब 70 वर्षीय कृपाल प्रसाद का ऑपरेशन होना था. वो जब ओटी में आए तो काफी घबराए हुए थे. फिर मैंने ही उनसे कहा कि बाबा कोई गाना याद है तो सुनाइए. इसके बाद बाबा ने कहा कि उन्हें मोहम्मद रफी का गाना याद है. वही सुनाता हूं. फिर वो गाना सुनाने लगे. मेरे एक स्टाफ ने इनका वीडियो बनाया. फिर मैंने बाद में जब इस वीडियो को देखा तो डॉक्टर ग्रुप में शेयर किया. अब यह वायरल हो गया है.


यह भी पढ़ें- Patna Violence: सरकार बदलेगी, फाइल खुलेगी! फतुहा में 3 लोगों की हत्या पर खूब बरसे विजय सिन्हा, कहा- सुरक्षा दीजिए