Patna Dardha River: बिहार की राजधानी पटना में छट घाट पर सफाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ. पटना के फतुहा प्रखंड स्थित जैतिया पंचायत के अंडारी गांव में छठ पर्व को लेकर दरधा नदी पर बने घाट की सफाई करने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस दौरान छठ की खुशियां मातम में बदल गई. बताया जाता है कि दोनों मृतक बच्चे अंडारी गांव के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान राजकुमार (10 साल) और विशाल कुमार (8 साल) के रूप में हुई है.
यह दोनों बच्चें घाट की सफाई के दौरान अचानक दरधा नदी के गहरे पानी में चला गए और जिससे दोनों डूब गए . स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का शव निकाला गया, यह घटना आज रविवार को लगभग दिन के 2:00 बजे की है. इस घटना के काफी देर बाद मौके पर गौरीचक थाना पुलिस और फतुहां अंचलाधिकारी पल्लवी मिश्रा घटना स्थल पहुंचे. जिसे देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
छठ की खुशियां मातम में हुईं तब्दील
वहीं अंचलाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाया और आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि को देने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक राजकुमार की मां भी छठ की हुईं थी लेकिन अचानक घर छठ की खुशियों के बजाय मातम में तब्दील हो गया और पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सूर्य को दिया अर्घ्य
चार दिवसीय सुप्रसिद्ध छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी आस्था रहती है और इस पर्व के लिए लोग अपने घर मनाने आते हैं. इसके साथ ही विदेशों में रहने वाले बिहार के लोग वहां भी छठ पर्व मनाते हैं. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन पर्व पर पटना के मीनार घाट पर छठव्रतियों के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.