पटना: क्रिसमस और नए साल पर इस बार आप तारामंडल में अंतरिक्ष की सैर नहीं कर पाएंगे. आम दर्शकों के लिए तारामंडल बंद हो चुका है. ऐसे में नए साल और क्रिसमस-डे को सेलिब्रेट करने वालों में थोड़ी मायूसी है. तारामंडल का दोबारा संचालन कब से शुरू होगा इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है. इसके बारे में जल्द ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बताएगा. तारामंडल शो को डिजिटल करने के लिए तैयारी की जा रही है जिसके लिए फिलहाल शो को बंद किया गया है. तैयारी पूरी होने के बाद शो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. तारामंडल को पूरी तरह डिजिटल करने का लक्ष्य रखा गया है.
अब डिजिटल तरीके से अंतरिक्ष की होगी सैर
तारामंडल डिजिटल होने के बाद अंतरिक्ष पर नई-नई फिल्में दिखाने की तैयारी चल रही है. दर्शकों को अब टूडी और थ्रीडी फिल्में चश्मा लगाकर देखने होंगे. 31 करोड़ रुपये की लागत से इसे डिजिटल बनाया जा रहा है. इसमें प्रोजेक्टर, स्क्रीन और सिपेज का काम होने वाला है. बाद में यह थियेटर पूरी तरह नया हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना शहर में 40 जगहों पर बनाए जाएंगे ई-टॉयलेट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 4.30 करोड़ रुपए होंगे खर्च
बैठने की सीटें कम हो जाएंगी
तारामंडल थियेटर शो नए रूप में विकसित होने पर सीटों की संख्या कम हो जाएंगी. फिलहाल 263 सीटें हैं. जिसे 200 के आस पास की जाएगी. डिजिटल होने पर कई तरह के बदलाव होंगे. अभी फिल्म बदलने में काफी खर्च आता है. जिस कारण एक ही शो को बार बार दिखाया जाता है.
यह भी पढ़ें-