पटना: बिहार के कुछ अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है. सरकार ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjit Singh Dhillon) सहित बिहार कैडर के कई आईपीएस (IPS) अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों डीआईजी बनाए गए हैं. इससे जुड़ी अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई है.
इनका हुआ प्रमोशन
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंत कांत, मानवजीत सिंह ढिल्लों, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुला और विनोद कुमार डीआईजी बने हैं. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 2010 बैच के अधिकारी राजीव मिश्रा और हरिप्रसाथ एस को प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है. इसके साथ ही 2010 बैच के अधिकारी दीपक वर्णवाल, निलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तोहिद परवीन, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार मंडल को प्रवर कोटी में प्रोन्नति दी गई है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सौरभ कुमार साह को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया है.
एडीजी में प्रोन्नति दी गई
वहीं, निशांत तिवारी, जितेंद्र राणा, मनु महाराज, एम सुनील नायक को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. क्षत्रनील सिंह, पी. कन्नन, राजेश त्रिपाठी, नवल किशोर सिंह और राजीव रंजन को आईजी में प्रोन्नति दी गई है. आईजी रत्न संजय कटियार को एडीजी बनाया गया है. आईजी अमृतराज, एमआर नायक, केएस अनुपम को एडीजी के रूप में प्रोमोट किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार की नीतीश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया था. बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इसके साथ ही कई जिलों में तैनात डीटीओ की भी पोस्टिंग की गई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने बताया अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्यों दिया इस तरह का बयान, RJD नेता ने कहा- ये वजह है