पूर्णिया: जिले के टिकापट्टी के रहने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) पर गांव के ही शिक्षक नागेश्वर मंडल की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में एसटीएफ (STF) को उसकी काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने पवन सिंह की घर की घेराबंदी कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उसके साथ अन्य कई बदमाशों की भी गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई में एसटीएफ की विशेष टीम और पूर्णिया पुलिस (Purnea Police) शामिल रही.
पूर्णिया का रहने वाला है पवन सिंह
बताया जा रहा है कि बदमाश पवन सिंह पर एसटीएफ बहुत पहले से ही गिरफ्तारी के लिए नजर रखी हुई थी. कुख्यात पवन सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. कुख्यात पवन सिंह पूर्णिया के सपहा थाना टीकापट्टी का रहने वाला है उसका सहयोगी सेमापुर सिक्कट के धीरज यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पवन सिंह के पास से एक नौ एमएम की देसी पिस्टल, देसी कार्बाइन, नौ एमएम की 10 जिंदा कारतूस और 315 बोर का 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले भी पहुंची थी
इसके साथ ही पुलिस ने पवन सिंह के पास से दो मैगजीन, पुलिस होलस्टर और पुलिस बेल्ट भी जब्त की है. बदमाश पवन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर आर्म्स एक्ट में टीकापट्टी थाना में एक और कुर्सेला थाना में तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पवन सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि पिछले साल भी एसटीएफ की टीम आरोपी पवन सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन उसे बचाने के लिए गांव की महिलाएं सामने आ गई थी. इस बार पुलिस पूरी तैयार कर पहुंची हुई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन, सवर्ण और मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश, लिस्ट देखें