सीवान: बिहार के सीवान जिले में साफ-सफाई ना होने को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है. बीते पांच दिनों से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इस कारण शहर के हर एक सड़क पर कचरे का अंबार लगा है. हर तरफ गंदगी नजर आ रही है. वहीं, शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां जलजमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में जलजमाव की समस्या से परेशान लोग सोमवार को सड़क पर उतरे और जमकर बवाल किया.
सड़क पर की आगजनी
शहर के पकड़ी गांव में तीन सालों से जलजमाव से परेशान लोगों ने पकड़ी मोड़ पर आगजनी व जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि गांव में तीन साल से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. गांव में रहने वाले लोग कीड़े-मकोड़े की जिंदगी जी रहे हैं. कुछ महीने पहले पूर्व सांसद द्वारा आश्वास मिला था कि स्थिति में सुधार की जाएगी. लेकिन कही कुछ नहीं हुआ.
मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा
लोगों की मानें तो इस बाबत स्थानीय थाना और जिला पदाधिकरी को दर्जनों बार शिकायत की गई है. लेकिन अब तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई है. इससे नाराज होकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.
इधर, सड़क जाम और आगजनी का समर्थन करने सीवान के प्रसिद्ध डॉक्टर और पलूरल्स पार्टी के सीवान सदर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यहां लोग 3-3 फीट पानी में आना जाना करते हैं, लेकिन नगर परिषद, जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता. इधर, लोगों को इस सड़क जाम को खत्म कराने स्थानीय थाना पुलिस धरनास्थल पहुंची, लेकिन लोगों ने जाम को खत्म नहीं किया. खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था.
यह भी पढ़ें -
Raghuvansh Prasad Singh: RJD के कद्दावर नेता को याद कर भावुक हुए लालू यादव, ट्वीट कर लिखी यह बात