Nalanda Crime News: नालंदा के नियमत नगर गांव में बुधवार को बैटरी चोरी के संदेह में एक शख्स मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. दरअसल चोरी के आरोप में लोगों ने मारपीट के बाद दो लोगों को नालंदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन एक कि हालत काफी गंभीर थी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई, वहीं एक शख्स बुरी तरह के जख्मी है, जिसका पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है. 


चोरी की बैटरी हुई बरामद 
इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नियमत नगर गांव के निवासी सोनू कुमार के ऑटो से बैटरी की चोरी कर ली गई थी. करू कुमार गांव में किराए पर रहता था. चोरी के संदेह में मनीष और करू को ग्रामीणों ने बुलाया. दोनों के पास से चोरी की बैटरी बरामद की गई. इसके बाद भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. एक दिन पहले मोहम्मद एजाज नामक युवक के ऑटो से भी बैटरी चोरी हुई थी.


पिटाई से बिगड़ी हालत
वहीं मारपीट के बाद दोनों आरोपियों को जख्मी हालत में नालंदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. करू कुमार की हालत पिटाई से बिगड़ गई थी. इस कारण पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई. जहां इलाज के दौरान करू की मौत हो गई और उसके सहयोगी मनीष कुमार का इलाज चल रहा है.


दो लोग को हिरासत में लिया
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सोनू और मोहम्मद एजाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें


Nalanda Road Accident: स्कूल जा रहे बच्चे को टैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक


Hyderabad Fire: बिहार के 11 मजदूरों की मौत पर CM नीतीश ने जताया शोक, पीड़ित परिवार को मदद का किया एलान