रोहतास:  बिहार के रोहतास जिला के मुख्यालय सासाराम में ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस निकालने पर अड़े मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को समझाने गई नगर थाने की पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह से ही शाहजुमा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग इकठ्ठा हुए थे और जुलूस की अनुमति नहीं मिलने पर नाराज होकर मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारियों से इस्तीफा की मांग कर रहे थे. वहीं, उन पर काफी नाराज भी थे.


समझाने गई थी पुलिस


इसी सिलसिले में नगर थानाध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे थे. उसी दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें क्यूआरटी प्रभारी एसआई श्याम मोहन सिंह घायल हो गए. लोगों को उग्र होते देख पुलिस को वहां से भागना पड़ा. घायल पुलिसकर्मी को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. 


दरअसल, मुहर्रम कमेटी, सासाराम द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जुलूस नहीं निकाले जाने की बात कही गई थी. इस बात को लेकर मुस्लिम संप्रदाय के लोग काफी नाराज थे. वहीं, दशहरा पर्व मनाए जाने के बाद वे लोग और नाराज हो गए और अपना गुस्सा मुहर्रम कमेटी के अधिकारियों पर उतारने लगे. इसी बात को लेकर शाहजुमा स्थित मस्जिद में रविवार की सुबह से ही वाराफात का जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम संप्रदाय के लोग अड़े हुए थे, जिसको लेकर मुहर्रम कमेटी ने हाथ खड़े कर दिए और जुलूस ना निकालने की सलाह दी.


घंटों मस्जिद में बंधक बनाए रखा


वहीं, मुहर्रम कमेटी के इस निर्णय से मुस्लिम संप्रदाय के लोग और खफा हो गए. उन लोगों ने सीधे मुहर्रम कमेटी को ही अपना निशाना बना दिया और पदाधिकारियों को घंटों मस्जिद में बंधक बनाए रखा. इसकी सूचना पाकर नगर थाना की टीम शाहजुमा मोहल्ला पहुंची, लेकिन उग्र लोगों को देख बेरंग वापस लौट पड़ी. फिर दोपहर में नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ शाहजुमा मस्जिद पहुंचे.


हालांकि, काफी समझाने के बाद भी वो लोग जुलूस निकालने पर अड़े रहे. इसी बीच लोग उग्र हो गए और पुलिस व जिलाधिकारी मुर्दाबाद नारे लगाते हुए पथराव शुरू कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पथराव शुरू होते ही पुलिस को उल्टे पाव वहां से भागना पड़ा. इस बीच उग्र लोग पुलिस व जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिसकर्मियों को खदेड़ते हुए भी देखे गए. 


वहीं, जब इस मामले में थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह उन लोगों ने आपस में झगड़ा किया था. उसी दौरान हमारे एक अधिकारी गिर गए जिससे उनको चोट आई है.



यह भी पढ़ें -


In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा


आतंकी घटना में बिहारियों की हत्या से गुस्से में जीतन राम मांझी, कहा- बिहार को दें जिम्मेदारी, 15 दिन में सुधार देंगे