जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को राशन को लेकर डीलर एवं उपभोक्ताओं के बीच जमकर लाठियां चलीं. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बंधु गंज बाजार की है. मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान सुशीला देवी, राजेंद्र मोची और सूर्यमणि देवी के रूप में की गई है, जिन्हें गांव के ही लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. घायलों का घोसी पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है. 


कम राशन देने को लेकर हुआ विवाद


घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग सुशीला देवी के राशन की दुकान पर आकर राशन की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि सरकार के नियमानुसार जो राशन देना होगा वही दिया जाएगा, लेकिन मारपीट करने वाले लोग अधिक राशन की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और बात इतनी बढ़ी कि लोगों ने लाठी-डंडे से डीलर पर हमला कर दिया, जिसमें उसके परिवार के तीन लोग घायल हो गए.


Bihar Crime: बांका में मुखिया पति की हत्या, अपराधियों ने पहले बरसाया बम, फिर गोलियों से भून डाला


सभी घायलों का इलाज घोसी के पीएचसी में कराया गा है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि जब वे राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए गए तो डीलर ने मनमाने तरीके से राशन कम दिया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इस बीच डीलर के परिवार लोगों ने उन्हें गालियां दीं, जिस वजह से मारपीट हो गई. 


क्या कहती घोसी पुलिस


इधर, घायल व्यक्ति द्वारा घोसी थाने में मारपीट करने वाले के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घोसी थानाध्यक्ष भावेश मंडल का कहना है कि घटना का कारण पता लगाया जा रहा है, जो लोग भी इसमें दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: आर-पार के मूड में सहनी! बोचहां से उम्मीदवार का किया एलान, BJP साथ ही RJD को भी दी सबक


मधेपुरा में महिलाओं ने कर दी शराब माफियाओं की 'हवा टाइट', किया ऐसा काम कि एसपी बोले- सम्मानित करूंगा