कैमूर: बिहार सरकार ने कोरोना (Corona Virus) से बचाव के लिए छह महीने में छह करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का टारगेट रखा है. टारगेट के अनुरूप काम जारी है. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, तेज धूप की वजह से वैक्सीन लेने पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में कड़ी धूप में कतार में खड़े होने से बचने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब लगा रहे हैं. 


कतार में रख दिए चप्पल-जूते


ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को बिहार के कैमूर जिले में सामने आया, जिसमें वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग धूप से बचने के लिए चप्पल-जूते और ईंट कतार में रखकर खुद छांव में खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो मोहनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का है. दरअसल, कड़ी धूप होने की वजह से सोमवार वैक्सीन लेने आए लोगों ने अपने चप्पल और जूतों को लाइन में रख दिया. वहीं, कुछ लोगों ने जूते-चप्पल के बदले ईंट या हेलमेट लाइन में रख दिया. फिर छांव में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे.


सेंटर पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है. वैक्सीन लेने के लिए वे दूर-दराज से सुबह पांच बजे ही सेंटर पर पहुंच गए थे. कुछ देर वे लाइन में भी खड़े रहे, लेकिन जैसे ही दिन चढ़ा धूप तेज हो गया, जिसके बाद वे चपल्लों को कतार में रख कर वे छांव में चले गए.


देर से पहुंची थी एएनएम
 
इधर, देर से वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची एएनएम ने बताया सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन का काम चालू करना था, लेकिन आज पर्व का दिन होने के कारण पूजा पाठ करने में थोड़ा विलंब हो गया. प्रतिदिन की अपेक्षा आज भीड़ पर्व को लेकर कम है, वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. धूप से बचने के लिए जिसको जो मिला वह लाइन में लगा दिया है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः सुपौल में तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा कोसी का जलस्तर, ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे लोग


प्यार तूने क्या किया! पटना में Facebook लाइव के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड, जाते-जाते कहा- बाबू दवाई लेती रहना