बिहार: 'PFI इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप', सुशील कुमार मोदी ने कहा- बिहार सरकार ये काम करे
Sushil Kumar Modi Reaction on PFI: सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त पीएफआई को बढ़ावा देती रही.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद जांच जारी है. 26 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है तो वहीं फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी हो रही है. इन सबके बीच जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उसमें कई पीएफआई (PFI) के नेता हैं. इसमें एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर का भी नाम है. ऐसे में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार को सलाह दी है.
सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विरुद्ध देश में साम्प्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लिप्त होने के पर्याप्त प्रमाण मिलने के बाद बिहार सरकार को केंद्र से परामर्श कर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. पीएफआई इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप है. इससे सीमावर्ती प्रदेश बिहार और पूरे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ा.
यह भी पढ़ें- Alert: कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों की नजर, IB अलर्ट के बाद बाबाधाम जाने वाले मार्ग की बढ़ाई गई सुरक्षा
सुशील मोदी का कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त पीएफआई को बढ़ावा देती रही. कर्नाटक में जब कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार सत्ता में आई तब इसने वर्ष 2013 में पीएफआई और इसकी राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसजीपीआई) के 1600 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दंगा करने से संबंधित 176 मुकदमों को वापस ले लिया था. कांग्रेस सरकार के फैसले से कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले पीएफआई के लोगों का दुस्साहस बढ़ा.
यह भी पढ़ें- Video: तेजस्वी यादव ने अपनी फिटनेस पर शुरू किया काम, प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी वजन कम करने की सलाह