जहनाबादः पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदवां स्‍टेशन के बीच स्थित भलुआ गांव के सामने अवैध समपार फाटक से गुजर रही एक मालवाहक पिकअप वैन रविवार की रात 03348 अप पलामू एक्‍सप्रेस से टकरा गई. घटना में पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इधर सूचना पाकर मौके पर जीआरपी पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई. रविवार की रात भलुआ गांव की ओर पटना की ओर से आ रही एक खाली मालवाहक पिकअप वैन अवैध समपार फाटक से गुजर रही थी. इसी दौरान  चक्‍का रेलवे ट्रैक में फंस गया.


पिकअप वैन के चालक ने कूदकर बचाई जान


इधर ट्रेन के इंजन में पिकअप वैन फंसने के करीब आधा किलोमीटर सरवां रेलवे गुमटी तक चली आई. हालांकि पलामू एक्‍सप्रेस को आते देख टेंपो का चालक अपने वाहन से कूद कर भाग निकला. इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष रामाधार शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना आरपीएफ जहानाबाद को दे दी गई है. आरपीएफ के आने के बाद उक्त टेंपो व चालक के खिलाफ आरपीएफ में मामला दर्ज किया जाएगा. रेल पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे पप्पू यादव, JAP ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से मौत की आंकड़ा छुपा रही सरकार


तारेगना स्टेशन प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन 27 मिनट तक रुकी रही. उन्होंने बताया कि पलामू नदवां से 8 बजकर 33 मिनट पर खुली थी. ट्रेन खुलने के पांच मिनट बाल 8 बजकर 38 मिनट में भलुआ के पास टकराते हुए सरवां गुमटी तक चली आई. बाद में ट्रेन का चालक व यात्रियों की मदद से इंजन में फंसे टेपों को निकला गया. उसके बाद 9 बजकर 05 मिनट पर ट्रेन वहां से खुल गंतव्य की ओर रवाना हो गई. ट्रेन व ट्रैक को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है और ना ही परिचालन बाधित हुआ है. 



यह भी पढ़ें- Gopalganj Poisonous Liquor Case: गोपालगंज में शराब के सिंडिकेट का आज हो सकता है खुलासा, DIG ने दिया कार्रवाई का आदेश