पटना: बिहार विधानसभा भवन (Bihar Vidhan Sabha Bhawan) के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पटना आएंगे. करीब शाम पांच बजे उनका पटना आगमन होगा. पटना में मंगलवार की शाम को बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations of Bihar Vidhan Sabha Bhawan) आयोजित होगा, जिसमें वो शामिल होंगे. इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.


बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए बिहार तैयार है. आजादी के बाद पहली बार विधानसभा परिसर में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी. उनकी यह यात्रा काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाली है. बता दें कि पीएम के दौरे को लेकर बिहार विधानसभा परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बिहार पुलिस और पटना जिला प्रशासन भी पूरी तैयार में जुटा है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रधानमंत्री आगामी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही हैं.


ये भी पढ़ें- Indian Railways News: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से चलेगी चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 


शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री


बता दें कि प्रधानमंत्री 12 जुलाई को शाम में पटना पहुंचेंगे. यहां विधानसभा परिसर में निर्मित बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. साथ ही बिहार विधानसभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे. पीएम विधानसभा परिसर में पौधे रोपण तथा शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण भी करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य, पूर्व सदस्य, बिहार के सांसद व पूर्व सांसद तथा अन्य गणमान्यों को आमंत्रित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Kaali Poster Controversy: नवादा में भी 'काली' के पोस्टर पर बवाल, TMC सांसद और फिल्म मेकर का जलाया पुतला