जहानाबाद/मधेपुरा: बिहार के दो जिलों से आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार को जहानाबाद के घोसी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा परिसर में लगे एटीएम में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इस अगलगी में मशीन पूरी तरह जल गई. शाखा प्रबंधक प्रेम किशोर ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है. हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन आग लगने से एटीएम का काम बाधित हुआ है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी भोला विश्वकर्मा ने बताया कि अचानक एटीएम से आग का धुआं निकलने लगा. देखते-ही-देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग जुट गए. आग लगने की सूचना घोसी थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की लपटें और धुएं को देखकर आसपास के लोग सहम गए थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पप्पू यादव का तेजस्वी पर हमला, राहुल और सोनिया के लिए एक ट्वीट नहीं और फॉलो कर रहे हैं PM की सलाह
मधेपुरा के आलमनगर बाजार में लगी आग
वहीं दूसरी घटना बिहार के मधेपुरा जिले की है. आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसमें करीब 10 दुकानें जल गईं. दुकान में रखे सभी सामान भी जल गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता पहुंची. इसके बाद काफी मशक्कत कर टीम ने आग पर काबू पाया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि आलमनगर सीओ अभय कुमार ने मामले की जांच कराने के बाद सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की बात कही है. बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक अग्निशमन दस्ता पहुंचा तब तक दस दुकानें चपेट में आ गईं. अग्निशमन दस्ता को पहुंचने में काफी देर हो चुकी थी. आग लगने के कारण दुकान में रखे कपड़े और फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए.
यह भी पढ़ें- Bhola Yadav Arrested: नौकरी के बदले जमीन और IRCTC स्कैम में भोला यादव गिरफ्तार, लालू यादव के हैं बेहद खास