सिवान: बिहार के सिवान जिले के दरौली थाना इलाके के बलुआ मठिया गांव में मोतीचंद भगत के घर पुलिस को छापा मारना महंगा पड़ गया. शुक्रवार को छापेमारी करने गई पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम को ना सिर्फ खाली हाथ लौटना पड़ा बल्कि बेइज्जत होकर वहां से निकलना पड़ा. पुलिस ने भी इसी में अपनी भलाई समझी और लौट गई.


सिवान के दरौली थाने की पुलिस और पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम मोतीचंद के घर शराब खोजने गई थी. शराब नहीं मिली तो पुलिस लौटने लगी. बवाल इसी के बाद शुरू हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब घर में शराब नहीं मिली तो वहां की महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं.


यह भी पढ़ें- Kaimur News: प्यार के नाम पर ‘गलत काम’ फिर वायरल किया VIDEO, दिल्ली पुलिस तक को छकाया, हैरान कर देगी ये घटना


वीडियो में क्या है?


वीडियो में यह सुना जा सकता है कि इस छापेमारी से घर के लोग नाराज थे. क्योंकि पुलिस की सूचना गलत निकली और घर में शराब नहीं मिली. इसको लेकर महिलाओं और अन्य लोगों का कहना था- “आपने कैसे छापेमारी की? किसी के घर मे जबरदस्ती घुस जाएंगे? वहीं अंत में पुलिस जब जाने लगी तो एक युवक ने पुलिस को भद्दी-भद्दी गाली दी.


क्या कहती है पुलिस?


इस संबंध में दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने बताया कि पटना से आई मद्य निषेध की टीम, एसआईटी की टीम और दरौली थाने की पुलिस की संयुक्त छापेमारी थी लेकिन शराब मिली नहीं. छापेमारी के दौरान दरौली थाने के चौकीदार के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


परिजन बोले- पुलिस फंसाना चाहती है


इस पूरे मामले पर मोतीचंद भगत के बेटे अमित कुमार ने बताया कि पुलिस हमलोगों को बहुत परेशान कर रही है. एक साल पहले भी घर पर छापेमारी की गई थी लेकिन कुछ नहीं मिला था. पुलिस हमलोगों को झूठे मुकदमे में कभी भी फंसा सकती है.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन से बिहारियों का दर्द: किसी ने कहा- इंडियन एंबेसी नहीं उठाता तो किसी ने भेजा VIDEO, पढ़ें क्या कह रहे समस्तीपुर और कटिहार के छात्र