मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने प्रेमी को भी दबोच लिया है. दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी इलाके के बालू घाट मोहल्ले में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद लाश को केमिकल में रख कर गलाने के दौरान ब्लास्ट हो गई थी, जिसके बाद हत्या का मामला सामने आया था. 


गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार


इस मामले में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी राम नरेश पासवान ने पूरे मामले की पुष्टि की है. बता दें कि जिले के चर्चित बालू घाट मोहल्ले के एक तीन मंजिला इमारत में हुई हत्याकांड ने पूरे जिले को दहला दिया था. दरअसल, अवैध संबंधों को छुपाने के लिए पत्नी और उसके प्रेमी जो मृतक का दोस्त था ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी. उन्होंने मिलकर हत्या को अंजाम दिया, जिसके बाद वे शव को दफनाने की तैयारी में थे.


दोनों ने मिलकर राकेश के शव को टुकड़ों में काटा और फिर उसे एक ड्रम में डाल दिया, जिसके बाद उन्होंने उसमें केमिकल डाल दिया. फिर उस ड्रम को बंद कमरे में रख दिया. लेकिन इसी दौरान कई दिन बीतने के बाद उस ड्रम में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद पूरा मामला प्रकाश में आया. मृतक राकेश के भाई दिनेश के बयान पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. इसी क्रम में आज पुलिस को सफलता मिली है. 


गहन पूछताछ कर रही है पुलिस


इस पूरे मामले में डीएसपी नगर राम नरेश पासवान ने बताया कि इस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे कुल चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है और दोनों ही से गहन पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं. वहीं, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.


बता दें कि राकेश व सुभाष दोनों दोस्त थे और मिलकर अवैध शराब का कारोबार करते थे. दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना हुआ करता था. इसी दौरान सुभाष और राकेश की पत्नी राधा का अफेयर चलने लगा. इधर, शराब के मामले में राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसके बाद सुभाष और राधा काफी करीब आ गए. फिर जब राकेश जेल से छूट कर आया तो दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. ऐसे में राकेश को रास्ते से हटाने का उपाय दोनों लगाने लगे. इसी प्लानिंग के तहत उन्होंने घटना को अंजाम दिया.



यह भी पढ़ें -


Video Viral: पंचायत चुनाव के लिए गांवों में बनाया जा रहा ‘माहौल’, बक्सर में हुआ बार-बालाओं का डांस, FIR दर्ज


Bihar Politics: 5 करोड़ के मामले में चिराग पासवान ने दिया तेजस्वी का साथ, ‘किसी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होता’