Bihar News: मतगणना केंद्र के बाहर दिखी पुलिस की बर्बरता, महिला और पुरुष प्रत्याशियों की जमकर की पिटाई
मतगणना केंद्र पर महिला प्रत्याशी मोबाइल लेकर चली गई थी. इसी बात से नाराज महिला पुलिस कर्मी ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, देखते ही देखते अन्य प्रत्याशियों की भी पिटाई शुरू कर दी गई.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के बाबत सरायरंजन और मोरवा में हुए मतदान की मतगणना बुधवार को मोरदिवा स्थित महिला आईटीआई परिसर में हो रही है. वहीं, केंद्र के बाहर दोनों प्रखंड के प्रत्याशियों के समर्थक हजारों की संख्या में जुटे हुए हैं. परिणाम जानने के लिए सभी केंद्र के बाहर डटे हुए हैं. इसी बीच मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस की बर्बरता देखने को मिल रही है.
जानें क्या है पूरा मामला?
महिला व पुरुष प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज की तस्वीर सामने आ रही है. पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज में कई महिला प्रत्याशी को गंभीर चोट आई है. वहीं, कई पुरुष प्रत्याशी लहूलुहान हुए हैं. बताते चलें कि महिला प्रत्याशी का कसूर इतना ही था कि वो प्रवेश द्वार के अंदर मोबाइल फोन लेकर आ गई. इससे आग बबूला महिला पुलिसकर्मी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, पुरुष प्रत्याशी को भी पुलिस ने डंडे मारकर घायल कर दिया. प्रशासन के इस रवैए से प्रत्याशी व समर्थकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. दोनों प्रखंड चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं-
सरायरंजन प्रखंड
- गंगापुर से विजय कुमार ने मुखिया पद पर रूसी यादव को 262 वोट से हराया.
- लाट बसेपुरा से मिथिलेश कुमार ने मुखिया पद पर 211 मत से रंजीत पटेल को हराया.
- रुपौली बुजुर्ग से रेखा देवी ने मुखिया पद पर 101 मत से मीनू चौधरी को हराया.
- बरबट्टा से जगदीश महतो ने मुखिया पद पर 186 मत से रामचंद्र साह हराया.
- जितवारपुर कुम्हिरा से नवीन सिंह ने मुखिया पद पर 111 मत से राम श्रेष्ठ राय को हराया.
- नौआचक से जितेंद्र राय ने मुखिया पद पर 168 मत से महेंद्र राय को हराया.
- भगवतपुर से रीना देवी ने मुखिया पद पर 252 मत से विभा रानी को हराया.
- हरपुर बरहेता से राजीब कुमार झा ने मुखिया पद पर 1042 मत से ताराकांत राय को हराया.
- विशनपुर यूसुफ से विभा शर्मा ने मुखिया पद पर 291 मत से मेराज हसरत को हराया.
- मोरवा प्रखंड
- चकमहार से निक्की गिरी ने मुखिया पद पर 591 मत से संज्ञान देवी को हराया.
- सोंगर से रंजीत पासवान ने मुखिया पद पर 1070 मत से धर्मेंद्र कुमार को हराया.
- निकसपुर से संजू कुमारी ने मुखिया पद पर 1386 मत से पूजा देवी को हराया.
- मोरवा उत्तर से अरमान अली ने मुखिया पद पर 891 मत से मधु देवी को हराया.
- मोरवा दक्षिण से पीआर गोयल ने मुखिया पद पर 926 मत से संतोष कुमार शर्मा को हराया.
- चकसिकंदर से ब्रजेश प्रसाद ने मुखिया पद पर 66 मत से शिव दयाल सहनी को हराया.
- हरपुर भिंडी से कविता कुमारी ने मुखिया पद पर 499 मत Sके रंभा कुमारी को हराया.
- सारंगपुर पूर्वी से कृष्णदेव राय ने मुखिया पद पर 101 मत से अमित कुमार को हराया.
- लरुआ से रानी देवी ने मुखिया पद पर 54 मत से अर्चना देवी को हराया.
- बनबीरा से नारायण शर्मा ने मुखिया पद पर 1388 मत से विपिन साह को हराया.
यह भी पढ़ें -